उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा एवं श्री श्याम परिवार द्वारा पूरी में, (53 वर्ष पश्चात हुए विशेष) विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री जगन्नाथजी की रथयात्रा के पावन महोत्सव पर,आयोजित त्रिदिवसीय निशुल्क विशाल सेवा शिविर का ,सम्मेलन के प्रांतीय, कटक शाखा के पदाधिकारीगण,दानदाताओं, मातृशक्ति,सदस्यों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति एवं सहयोग से सुसंपन्न हुआ।

दि०06/07/24 को प्रथम दिन रथयात्रा की पूर्व संध्या पर भजन संध्या द्वारा शिविर की शुरुआत हुई । जिसमें कटक से पधारे सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहकों दिनेश जोशी,निर्मल पुर्वा, सुनील पप्पू सांगानेरिया,कमल वशिष्ठ, यशवंत चौधरी,अंजनी कुमार अग्रवाल, प्रकाश हलवासिया एवं अन्य ने उपस्थित सैकड़ों भक्तों को हिंदी एवं ओड़िया भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी भजन प्रवाहकों को सम्मेलन द्वारा उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सम्मेलन द्वारा शिविर में आने वाले जगन्नाथ श्रद्धालुओं को शर्बत चाय,शीतल पेय जल,रोटी,दालमा एवं खट्टे का निःशुल्क वितरण किया गया।
द्वितीय दिवस सुबह 6:00 बजे से ही सेवा शिविर में भक्तों के लिए उपमा,अन्न,दालमा,खट्टा, खीर , बिस्कुट,शीतल पेय जल,पैकट जूस, नींबू पानी, दही पानी, तथा अन्य शीतल शर्बत आदि निःशुल्क वितरण करने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया,जो कि रात्रि 10 बजे तक निरंतर जारी रहा। करीब 30/35 हजार श्रद्धालुओं को यह निःशुल्क वितरण किया गया।
दि०- 08/07/24 को तृतीय दिन भी सुबह 06.30 बजे से ही सेवा शिविर में अन्न, दालमा, शीतल पेय जल, नींबू पानी,शर्बत आदि का वितरण शुरू किया गया। भगवान श्री जगन्नाथजी, श्रीबलभद्रजी एवं मां सुभद्रा जी के रथों के, सेवा शिविर के सामने, आगमन पर पुजा अर्चना आरती के साथ देसी घी से बने हलवा का भोग लगाया गया एवं श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। तृतीय दिवस शाम को 07.00 बजे सेवा शिविर को विराम देते हुए,सभी सदस्यों ने, बड़दांढो से भगवान श्री जगन्नाथ के श्री चरणों में,अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं अपने अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
कटक शाखा सचिव सुभाष केडिया से ज्ञात हुआ कि इस सेवा शिविर में श्री श्याम परिवार,सत्संग महिला मंडल की मातृशक्ति, टीम यु पी एम एस,कटक शाखा के कर्मठ कार्यकर्ताओं समेत,100 से अधिक सदस्य पूरे समय पूरी में रहकर के यह वितरण और सेवा कार्य करते हैं।
इस अवसर पर सम्मेलन के प्रांतीय पदाधिकारी पुरूषोत्तम अग्रवाल (अंगुल), अंगुल शाखा अध्यक्ष रमेश साहा,टिटलागढ़ शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, धर्मगढ़ शाखा के प्रदीप अग्रवाल ने भी,अपनी सेवा सहित,गौरवमयी उपस्थिति दर्ज कराई। कटक शाखा के पदाधिकारीगण एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सचिव सहित कटक शाखा के अध्यक्ष किशोर आचार्य एवं सदस्यों ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करयी।
प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल एवं पदाधिकारियों ने कटक शाखा द्वारा भगवान जगन्नाथ के श्री क्षेत्र में रथयात्रा दिवस पर, उनकी टीम द्वारा द्वारा किए जा रहे, जनहित कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं बधाई और शुभकामनाएं संदेश से उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर पुरी से बीजेडी राज्य सभा सांसद शुभाशीष खुंटिया,कटक शाखा के वरिष्ठ सलाहकार, समाजसेवी गणेश प्रसाद कंदोई,गौ भक्त वरिष्ठ सदस्य पदम भावसिंका, कटक मारवाड़ी क्लब संचालन समिति के सचिव संजय शर्मा, श्रीगोपाल पेडीवाल,महेश जोशी की स्नेहिल सम्मानित उपस्थिती रही।सम्मेलन के उपस्थित पदाधिकारियों ने सभी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी,उपाध्यक्ष अशोक चौबे (चंडी भाई), राजकुमार सुल्तानिया, रमेश चौधरी, विनोद काँवटीया, बिनोद अग्रवाल (मुन्ना भाई), ने पुरी में पहले से ही पहुंच कर की गई अग्रिम तैयारियां में विशेष भूमिका प्रदान किया और इनके सहयोग से यह तीन दिवसीय सेवा शिविर सफल हुआ।
कटक शाखा के अध्यक्ष दिनेश जोशी एवं जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा ने सभी दानदाताओं, कर्मठ कार्यकर्त्ताओं, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों को बहुत बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद ज्ञापन कर आभार व्यक्त किया। सभी मातृशक्ति सदस्यों के विशेष एवं अतुलनीय सहयोग हेतु, कटक शाखा अध्यक्ष ने उन्हें अशेष साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
इस सेवा शिविर में सम्मेलन के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, गुलझारी लाल लढानिया, राजकुमार शर्मा,कमल अग्रवाल (मुन्ना भाई),संजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल,तरुण चौधरी,मोहन उपाध्याय,विजय राजगढ़िया,मिडिया प्रभारी रविशंकर शर्मा, रामोतार मोड़ा, सज्जन अग्रवाल, सज्जन कमानी,विजय तोदी, रजनी कांत शर्मा,सोनू कमानी,अमित जालान,कन्हैया कमानी,अमित शर्मा, सुभाष अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, कान्हु जोशी,रिसीत मोदी,किरण सुल्तानिया, शशि मोड़ा,उषा लाडसरिया, संगीता उपाध्याय,उमा जी, पिंकी, आदि अनेक पदाधिकारी,मातृशक्ति एवं सदस्य उपस्थित थे।