भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी रथयात्रा पर यानि ७-८ जुलाई को राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम आकार की बरसात होगी। कहीं -कहीं तेज बरसात होने की संभावना भी दिखाई देरही है।

आजकल लगातार बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट देखी जारही है।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा २९•८ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•१ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा २८•८ डिग्री सेल्सियस।