भुवनेश्वर, ओडिशा मौसम विभाग ने सूचना दी है कि जून महीने में पूरी ओडिशा की अगर बात करें तो यहां २७% कम हुई है।१३ जिलों में स्वाभाविक बरसात हुई है तथा १७ जिलों में कम बरसात हुई है।

राज्य मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि आज से लेकर आगामी ६-७ जुलाई तक राज्य में कहीं -कहीं हल्की बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं। राज्य में बांकी में सर्वाधिक बरसात हुई है, यहां ११७ मिलीमीटर बारिश हुई है। लगातार बारिश होते रहने के कारण पूरे राज्य में गर्मी से लोगों को राहत मिली है।