भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी में एक लघुचाप की सृष्टि हुई है। इसके फलस्वरुप राज्य के अनेक हिस्सों में आज और कल मध्यम, तेज बरसात के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

इसका मतलब २९-३० जून तक समुद्र अशांत रहेगा, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह प्रशासन ने दी है। मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि इस बार अभी तक मानसून बरसात कमजोर दिखाई देरही है।
इस लघुचाप को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि लघुचाप जनित बरसाती नुकसान को कम करने के लिए सतर्क रहें।