भुवनेश्वर , राज्य के अनेक इलाकों में कल मध्यम से तेज बरसात हुई है।यह तेज बरसात कालबैशाखी जनित बरसात है। राज्य में नयागढ़ में सर्वाधिक बारिश हुई है। यहां सर्वाधिक ११० मिली मीटर बारिश रिकार्ड हुई है। मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज ,कल और परसों राज्य के ८ जिलों में तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

कटक में मंगलवार, बुधवार के बीच
७४•८ मिलीमीटर बारिश हुई, भुवनेश्वर में २१• ३ मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा राज्य के अधिकांश इलाकों से तेज बरसात की खबरें हस्तगत हुई है।