भुवनेश्वर,कल अपराह्न में तटीय ओडिशा समेत राज्य के कई हिस्सों में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली ।इससे तापमान में गिरावट देखी गई, लोगों को भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
कटक में २३ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई, भुवनेश्वर में १०•२ मिली मीटर बारिश रिकार्ड हुई,खोर्धा में ३•० मिली मीटर बारिश रिकार्ड हुई। राज्य में नुआपड़ा सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा, यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ४३डिग्री सेल्सियस।