कटक की बेटी शैली सिंघानिया ने कनाडा में रचा इतिहास,सिपिए डिग्री हासिल की

कटक, नागपुर, ओडिशा की ऐतिहासिक नगरी कटक की बेटी शैली सिंघानिया ने कनाडा जाकर शिक्षा के मामले में इतिहास रचा है।शैली कटक के समाजसेवी, मंगराजपुर गौशाला के सेक्रेटरी विष्णु सिंघानिया की सुपुत्री हैं।इनकी मां का नाम है पार्वती सिंघानिया।मां से शैली ने आदर्श संस्कार ग्रहण किया है।

कटक में रहकर शैली ने सीए की पढ़ाई की, उत्तीर्ण हुई,सीए की डिग्री हासिल की।शादी नागपुर के होनहार युवा योगेश मस्कारा संग हुई।शादी पश्चात पति संग कनाडा जाना हुआ पति के जोब के सिलसिले में।

वहीं कुशल, योग्य शैली ने पढ़ाई पुनः शुरू की और कनाडा सरकार की मान्यता प्राप्त सिपिए हासिल की। इसतरह शैली भारत की सिए तथा उसी के अनुरुप कनाडा की सिपिए डिग्री हासिल की।

दोनों देशों की एक ही विषय पर डिग्री हासिल करनेवाली संभवतः शैली कटक, ओडिशा की प्रथम व्यक्ति हैं।इससे यह साबित होता है कि अगर व्यक्ति लगन और इमानदारी से कार्य करे तो सफलता अवश्य ही मिलेगी ।

डिग्री प्रदान उत्सव कनाडा के सेंट जोंस,एनएल में आयोजित हुआ १५ जून को।शैली समेत ४१ व्यक्तियों को सिपिए की डिग्री प्रदान की गयी। वाइस चैयरमेन केरेन वाइट ने सिपिए की डिग्री प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *