कटक : आज सुबह १०. ०० बजे माणिक घोष बाजार स्तिथ मारवाड़ी क्लब में कटक मारवाड़ी समाज ने बड़े ही धूम धाम और हर्षो उल्लाश के साथ गणेश पूजा मनाया ।
कटक मारवाड़ी के अध्यक्ष संजय शर्मा एवं समाज के कई गणमान्य व्यक्ति ने विधि विधान के अनुसार गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की । आचार्य सुनील जोशी और उनकी टीम ने वैदिक मंत्रो के साथ पूजा करवायी । वहाँ मौजूद २०० से ज्यादा भक्तो ने भगवान का आशीर्वाद लिया । सभी ने भगवान गणेशजी की आरती कर पुष्प वितरण किया ।
महिलाओ एवं युवा वर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया और सभी ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की। इस समारोह में पदम् भावसिंका , सतीश गोएंका , किशन शर्मा, संजय संतुका , रविंद्र अग्रवाल , सुबाष चौबे , प्रेम पारीक , मनोज शर्मा, देवकीनंदन जोशी, संजय अग्रवाल , बिजय मोदी , जयप्रकाश सैन , पवन मेवाती , दिनेश जोशी , दिनेश भरद्वाज , अशोक चौबे , श्याम पारीक , कमल वशिस्ट , प्रदीप शर्मा, मनीष शर्मा , मोहन पारीख , सुनील सांगेनेरिया , सुशील शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे ।
पूजा समापन के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया | इसके आलावा गणेश चतुर्थी पर कटक मारवाड़ी समाज के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता एवं मनोरंजन का कार्यक्रम किया जा रहा है |
आज शाम ६ बजे बच्चे लोगो में नाच प्रतियोगिता की जा रही है | कल ८/०९/२४/ शाम ६ बजे गरबा का कार्यक्रम रखा गया है | इतना नहीं बल्कि १४/०९/२४ तक कटक मारवाड़ी समाज के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता बच्चो के लिए आयोजन किया जा रहा है | यह सभी कार्यक्रम माणिक घोष बाजार स्तिथ मारवाड़ी क्लब में किया जायेगा | समाज के युवा वर्ग एवं महिलाओ ने बढ चढ़ कर हिशा लेते हुए इस कार्यकर्मो की खूब प्रसंसा की |