भुवनेश्वर : ओड़िशा में भाजपा सरकार के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन चरण माझी का नाम पर मोहर लगी है । बहुत दिनों से अनेक नामों पर कयास लगाया जा रहा था उसका आज अंत हुआ। भाजपा पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक में केंद्रीय नेता तथा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपिंदर सिंह यादव ने आज मोहन चरण माझी को मुख्यमंत्री होंगे ऐसा घोषणा किया । निमापड़ा से विधायक प्रभाती परीडा और पटनागड़ विधायक होंगे उप मुख्यमंत्री।
गौरतलब रहे की कल यानी 12 जून को भुवनेश्वर के जनता मैदान में नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन चरण माझी शपथ लेंगे। क्योंझर सदर के विधायक हे मोहन चरण माझी ।