भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आसन्न तूफान रेमाल ने बंगाल की खाड़ी से उठ कर ओडिशा का मार्ग त्याग कर पश्चिम बंगाल की राह पकड़ ली है। इससे ओडिशा पर आसन्न तूफान का खतरा टल गया है।
लेकिन ओडिशा के 4 तटीय जिलों में मध्यम दर्जे की बरसात होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।ये जिले हैं बालेश्वर, भद्रक, जगतसिंहपुर और केन्द्रापड़ा।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 37 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 38 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा 41 डिग्री सेल्सियस।