कटक, शहर के जाने-माने श्याम भक्त, श्याम भजन गायक हैं प्रकाश हलवासिया। इनके दोनों सुपुत्र प्रीतम हलवासिया और विक्रम हलवासिया मारवाड़ी युवा मंच कटक मेन शाखा एवं कटक विकास शाखा से सक्रियता से जुड़े हैं।

आज सपरिवार इन्होंने गौरीशंकर पार्क स्थित पढिहारी पाठागार बूथ में जाकर देश निर्माण हेतु मतदान किया है। राष्ट्रीय विचार मंच से भी परिवार जुड़ा हुआ है।