कटक, क्रांति ओडिशा मीडिया के एक्जीक्यूटिव एडिटर नन्द किशोर जोशी एवं क्रांति ओडिशा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर नीरु जोशी ने आज स्थानीय मारवाड़ी हिंदी विद्यालय स्थित बूथ में मतदान किया।
सुबह ९ बजे दोनों मतदान करने मारवाड़ी हिंदी विद्यालय स्थित बूथ पहुंचे। शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था। वोटर शांति पूर्ण तरीके से लाइन में खड़े होकर मतदान कर रहे थे ।खबर लिखे जाने तक यहां ३०% से ज्यादा वोट पड चुके हैं।