क्रान्ति ओडिशा में मेरे (सुरेश कमानी – पूर्व अध्यक्ष – यूं पी एम एस ) बारे मे छपी खबर पढ़कर आप सभी का ध्यानाकर्षण करना चाहता हूं कि मैं पूर्णरूपेण एक समाजसेवी हूं ना कि एक राजनैतिक व्यक्तित्व हूं । विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संस्थाओं एवं लोगों के साथ मिलकर यथा सम्भव जनसेवा के कार्य करता रहता हूं ।

इस सिलसिले में मुझे नित्य विभिन्न लोगों से अलग -अलग संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों से मिलने का मौका मिलता है। कभी कभी राजनेताओं से भी मिलने का मौका मिलता है एवं उनके साथ मंच भी साझा करना पड़ता है ।
विभिन्न राजनैतिक दलों के पुरोधाओं एवं राजनेताओं के साथ मेरे व्यक्तिगत मधुर सम्पर्क है ।२०२४ के चुनावों के मद्देनजर मैंने एक समाजसेवी के तौर पर विभिन्न दलों की सभाओं में जनाकांक्षाओं के कारण मंच भी साझा किया है । और भविष्य में भी समाज हित में सभी से भाईचारा निभाते हुए समाज सेवा हेतु तत्पर रहूंगा।
– सुरेश कमानी
पूर्व अध्यक्ष – यू पी एम एस – कटक शाखा ।