कटक, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी कल यानि 25 मई को बंगाल की खाड़ी से उठा लघुचाप, तूफान , उत्तर ओडिशा पार कर पश्चिम बंगाल और बंगलादेश की तरफ जायेगा।

ओडिशा पर एक तरह से विपदा टल गयी है। लेकिन तेज हवा और बरसात चलने की संभावना दिखाई देरही है।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 36 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 38 डिग्री सेल्सियस, संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 39 डिग्री सेल्सियस।