कटक : चुनाव की तारीख नजदीक आते आते चुनावी माहौल गरमा रहा है। कुछ दिन पहले भाजपा के साथ प्रचार करते और भाजपा का दुपट्टा पहने नजर आ रहे उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी वर्तमान कांग्रेस के साथ ।
यह कुछ तस्वीरें हे जिसमे आप देख सकते हे सुरेश कमानी भाजपा के पक्ष में कटक – बारबाटी प्रार्थी डाक्टर पूर्ण चंद्र महापात्र के लिए जोरदार प्रचार कर रहे है। इसके साथ राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता गणों के साथ भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे है।
चुनाव की तारीख नजदीक आते ही पलट गए सुरेश कमानी । वर्तमान खुलम खुला कांग्रेस की प्रार्थीनी सोफिया के लिए वोट भिक्षा करते हुए प्रचार में लगे है। यह बात मारवाड़ी समाज में एक चर्चा का विषय बनी हुई है। सुरेश का पलट जाना और पक्ष बदलने के पीछे का रहस्य के ऊपर अभी भी पर्दा है।