भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १९ मई यानि आगामी रविवार से राज्य में गर्मी एकबार फिर से बढ़ेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि आगामी १० जून से राज्य में मानसून बरसात का शुभारंभ होगा।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३७ •० डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३८•० डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४०•० डिग्री सेल्सियस।