-
विप्र फाउंडेशन ने समाज में चेतना जागृत की है- रतन शर्मा
ओड़िशा के राउरकेला में विप्र फाउंडेशन द्वारा एक सामाजिक गोष्ठी का शानदार आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में राउरकेला विधानसभा प्रत्याशी श्री दिलीप राय पधारे और संबोधन दिया। श्री राय द्वारा ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त कर सदैव हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक, उद्योगपति रतन शर्मा, गुवाहाटी ने कहा कि संस्था की मेहनत का परिणाम है कि आज ओड़िशा के सुंदरगढ़ ज़िले में भी मात्र कुछ घंटों के नोटिस पर समाज के तीन सौ से भी ज़्यादा लोग एकत्रित हो गये। श्री शर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि शत प्रतिशत मतदान करें व राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान करें। उन्होंने दिलीप राय को विकास पुरुष बताया।
विप्र फाउंडेशन ओड़िशा के अध्यक्ष महेश शर्मा, महामंत्री टींकु चोमाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या मोनिका शर्मा, राजेश शर्मा, रवि शर्मा सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।