भुवनेश्वर,कल देर रात और आज सुबह -सुबह कटक -भुवनेश्वर समेत तटीय ओडिशा के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश हुई। राज्य के अधिकांश इलाकों में कालबैशाखी जनित बरसात होने के बावजूद गर्मी से कोई खास राहत लोगों को मिल नहीं रही है।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १८ मई यानि आगामी शनिवार से राज्य में एकबार फिर से हिटवेब शुरु होगी । गर्मी सर चढ़ कर बोलेगी । तापमान में ४-५ डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होगा।
संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४०•५ डिग्री सेल्सियस।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३७•० डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३७•२ डिग्री सेल्सियस।