कटक: वर्तमान चुनाव प्रचार के संदर्भ में, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 मई को कटक में एक भव्य रोड शो में भाग लेने के लिए कटक आ रहे हैं।
यह जुलूस गोपबंधु पार्क से शाम चार बजे शुरू होगा और बॉक्सी बजार, दरघा बाजार, चौधरी बाजार, नया सड़क, बालू बजार, चांदनी चौक, मोहम्मदिया बजार, शेख बजार होते हुए चंडी मंदिर पहुंचेगा।