भाजपा के बरहामपुर लोकसभा उम्मीदवार प्रदीप पाणिग्रही पर हमले के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बरहामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार शिबाशंकर दास को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को गोसानिनुआगांव में पाणिग्रही और दास के बीच कथित तौर पर झड़प हो गई, जब राज्य में पहले चरण के मतदान के दौरान उत्कलमणि यूपी स्कूल के बूथ पर मतदान चल रहा था।