भुवनेश्वर, राज्य में लगातार कालबैशाखी जनित तेज हवा, बरसात, अंधड़ के चलते गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है।कालबैशाखी जनित बरसात राज्य के २५ शहरों में हुई है।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज भी ७ जिलों में तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं। इनमें तटीय ओडिशा के कुछ जिले भी शामिल हैं।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•४ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•७ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४०•२ डिग्री सेल्सियस।