भुवनेश्वर, आजकल ओडिशा वासियों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली हुई है। रोज संध्या समय अधिकांश इलाकों में कालबैशाखी जनित तेज हवा, अंधड़, बरसात हो जाती है ,इससे आम लोगों को भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली हुई है।
अब राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १७ मई से एकबार फिर से तेज गर्मी पड़ेगी।कल भुवनेश्वर में मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना दिखाई देरही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से कालबैशाखी जनित बरसात होने के समाचार मिले हैं।
संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३९•८ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३८•२ डिग्री सेल्सियस तथा कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•८ डिग्री सेल्सियस।