कटक : टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा द्वारा “मानव सेवा ही माधव सेवा” जनहित कार्यक्रम के तहत एक शीतल पेय जल मशीन (कोल्ड ड्रिंकिंग वाटर रेफ्रिजरेटर) “दानदाता” रमेश चौधरी द्वारा,अपनी स्व० धर्मपत्नी मंजु देवी चौधरी की पुन्य स्मृति में, दी गई मशीन को, श्री श्याम बाबा मंदिर,कटक के प्रांगण में, राजस्थान से पधारे भारतीय जनता पार्टी के,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी और पंडित हुर्षिकेश रथ (समाजसेवी केन्द्रापड़ा) के करकमलों से उद्धघाटन करवा कर, जन मानस के लिए समर्पित किया गया।

श्री श्याम बाबा चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के वरिष्ठ सलाहकार, उद्योगपति गणेश प्रसाद कंदोई ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मेलन की तरफ से उन्हें सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में शीतल पेय जल मशीन के दानदाता (सम्मेलन कटक शाखा के कर्मठ कार्यकर्ता एवं उपाध्यक्ष रमेश चौधरी “राजु भाई”) सहित उनके परिवारजनों,समाजसेवी मोहनलाल सिंधी, सत्यनारायण भरालेवाला, विश्वनाथ चौधरी, विजय जालान ,श्री श्याम बाबा चेरीटेबल ट्रस्ट एवं मंदिर संचालन समिति के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
उद्घाटन के उपरांत सांसद महोदय ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं समाज बंधुओं सहित श्री श्याम प्रभु के दर्शन किए एवं मंदिर परिसर में कुछ समय व्यतीत कर, श्री श्याम प्रभु के मंदिर प्रांगण के मनोरम दृश्य के प्रति अपने ह्रदय की भावविभोर भावनाओं को अपने उद्बोधन में व्यक्त करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
शाखा अध्यक्ष दिनेश जोशी ने सभी उपस्थित व्यक्तियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए, सांसद महोदय का, उनके आगमन पर, अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए आभार जताया। उन्होंने दानदाता एवं समाजसेवी पंडित हुर्षिकेश रथ को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। अध्यक्ष ने अपने उद्धबोधन में इस पून्य एवं जनहित कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, मातृशक्ति, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा, दानदाता परिवार एवं सभी सहयोगियों को बहुत बहुत हार्दिक आभार एवं साधुवाद ज्ञापन किया।
कटक शाखा के अध्यक्ष दिनेश जोशी एवं श्री श्याम बाबा मंदिर संचालन समिति के पवन चौधरी की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में सचिव सुभाष केडिया, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल,वरिष्ठ सदस्य पदम् भावसिंका, कमल सिकरिया, हनुमान मल सिंधी, पुर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी,कमल अग्रवाल मुन्ना भाई, सुनील सांगनेरिया,श्याम सुंदर चौधरी, श्याम सुंदर मोड़ा,नीलम शाह, गायत्री शर्मा, यशवंत चौधरी, शुभकरण जैन, जगदीश जोशी,रतनलाल शर्मा, पवन धानुका, रामकिशन शर्मा,कैलाश पारिख, अशोक अग्रवाल,राजू कमानी,विजय संतुका, अमित शर्मा, आदि अनेक कर्मठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मातृशक्ति एवं समाज बंधुओं की सम्मानित उपस्थित रही।