कटक: ओड़िशा सुरक्षा सेना ने कटक-बाराबाटी विधानसभा के लिए राजेश कुमार पात्र को उम्मीदवार घोषित कर समर्थन दिया है। आज कटक के उप जिलापाल कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ पहुंच श्री पात्र ने अपना नामांकन दाखिल किया । उनके नामांकन में कटक बाराबाटी से १० वोटर प्रस्तावक है। उनमें से २ महिला, २ साधारण वर्ग, २ OBC, २ SC और २ ST संप्रदाय से है।
श्री पात्र पेशे से एक सामाजिक कार्यकर्ता और ओडिशा सुरक्षा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। श्री पात्र ने कहा कि यदि जनता उनको चुनती हैं तो, कटक तथा ओडिशा क्षेत्र से गौ माता की हत्या नहीं होने देंगे ।
गौ रक्षकों को संरक्षण प्रदान करेंगे एवं ओडिशा में चल रहे जमीन जिहाद, लव जिहाद, धर्मांतिकरण की बात विधान सभा से उठाएंगे। अवैध रूप से ओडिशा में बसे हुए रोहिंगिया, बांग्लादेशियों को अपने क्षेत्र से बाहर करेंगे।
श्री पात्र के साथ ओड़िशा सुरक्षा सेना के महा सचिव सब्यसाची सतपथी, आइन विभाग मुख्य एडवोकेट अरुण कुमार नायक, छात्र शाखा सभापति प्रियव्रत दाश , कैलाश बेहेरा, राजेश जेना, राजेंद्र गोछायत , तापस गोछायत आदि उप जिलापाल कार्यालय में मौजूद थे ।