भुवनेश्वर, ओडिशा में गर्मी आजकल पूरे उफान पर है। चारों तरफ भयंकर गर्मी का राज कायम है। राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज और कल भी राज्य में गर्मी पूरे उफान पर रहेगी, अर्थात गर्मी की मात्रा काफी तेज दिखाई देगी।

राज्य में बढ़ी गर्मी का आलम यह है कि यहां के ३ शहरों का तापमान विश्व में टोप टेन में दर्ज होगया है।ये शहर हैं बारिपदा, बालेश्वर और भुवनेश्वर।
क्रमशः बढ़ती गर्मी का आलम यह है कि दोपहर होते-होते यहां के अनेक शहरों का तापमान सर्वाधिक स्तर पर पहुंच जाता है।बारिपदा का सर्वाधिक तापमान रहा ४६•६ डिग्री सेल्सियस, बालेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ४६ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ४५•४ डिग्री सेल्सियस।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ४४•२ डिग्री सेल्सियस।