भुवनेश्वर, आजकल पूरे ओडिशा में भयंकर गर्मी पड़ रही है। सुबह ८ बजे से गर्मी शुरु हो जाती है , संध्या ५ बजे तक कायम रहती है। दोपहर में धूप बड़ी कड़ी रहती है।इसी वजह से दोपहर में आवागमन जैसे ठहर जाता है।
भयंकर गर्मी की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने आज और कल दो दिनों के लिए १८ जिलों में लाल चेतावनी जारी की है।बढ़ी गर्मी का आलम यह है कि राज्य के ४ शहरों का तापमान एसिया के टोप टेन गर्म शहरों में शामिल होगया है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ४०•८ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ४०•५ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४३•६ डिग्री सेल्सियस।