कटक : टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा द्वारा “मानव सेवा ही माधव सेवा” जनहित कार्यक्रम के तहत एक शीतल पेय जल मशीन (कोल्ड रेफ्रिजरेटर) स्व० दुर्गादत कमानी,स्व० प्रभादेवी कमानी,स्व० बलदेव प्रसाद कमानी,स्व० ललिता देवी कमानी की पुन्य स्मृति में उनके पुत्र “श्री सुरेश कमानी द्वारा दी गई मशीन को, दिनांक 23.04.2024 मंगलवार को सुबह 10.30 बजे, चंडी मंदिर केंब्रिज स्कूल रोड के मध्य स्थित ब्रजेश्वर शिव मंदिर के बगल में कटक में, शेख़ बाजार- चंडी मंदिर रोड पूजा कमेटी के महासचिव किशोर बेहरा एवं शाखा अध्यक्ष दिनेश जोशी के करकमलों द्वारा, उद्धघाटन करवा कर, जन मानस के लिए समर्पित किया गया।
हनुमान जयंती के शुभ एवं पून्य दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में शीतल पेय जल मशीन के दानदाता एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी सहित उनके परिवारजनों,समाजसेवी हरिकिशन गिलरा,संजय अग्रवाल,महावीर गोयल एवं कटक चंडी मंदिर अंचल के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
कटक शाखा के महासचिव सुभाष केडिया की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश जोशी,सचिव सुभाष केडिया, वरिष्ठ सदस्य पदम् भावसिंका,उपाध्यक्ष कमल सिकरिया,पुर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी,जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा,सुरेंद्र वर्मा,सज्जन कमानी,विजय कमानी,कमल कमानी,गोपाल अग्रवाल, विनोद कांवटिया आदि अनेक कर्मठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
शाखा अध्यक्ष दिनेश जोशी ने सभी उपस्थित व्यक्तियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए दानदाता सुरेश कमानी का अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। सभी उपस्थित सम्मानित अतिथियों एवं सम्मेलन के पदाधिकारियों ने अपने अपने उद्धबोधन में इस पून्य एवं जनहित कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, मातृशक्ति, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा,दानदाता परिवार एवं सभी सहयोगियों को बहुत बहुत हार्दिक आभार एवं साधुवाद ज्ञापन किया।
सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मेलन के पदाधिकारियों को ब्रजेश्वर शिव मंदिर के मुख्य पुजारी महोदय ने तिलक लगाकर आशीर्वाद प्रदान किया।