23अप्रेल मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर बालाजी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ आठगढ़ स्थित सालासर हनुमान जी मन्दिर में मनाया जायेगा । हजारों की संख्या में भक्तो के द्वारा दर्शन एवम आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा। सुबह 5बजे बाबा की प्रभात आरती एवं श्रृंगार किया जाएगा तत्पश्चात ८बजे से भव्य एवं विशाल निशान शोभा यात्रा आठगढ़ बाजार से निकल कर सभी मुख्य मार्ग से होती हुई बाबा के धाम पहूंचेगी। १०.३०बजे निशान शोभा यात्रा के मंदिर पहूंचने के बाद बाबा की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। ११.३० बजे बाबा को भक्तो द्वारा अर्पित सवामणी प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। फिर भक्तों द्वारा सुन्दर काण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। १.३०बजे से उपस्थित भक्तों के लिए प्रसाद ग्रहण का कार्यक्रम है।तत्पश्चात अपराह्न 4 बजे से बाबा की इच्छा तक कोलकता एवम कटक से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री देवेन्द्र जी बैंगानी एवम श्री दिनेश जी जोशी द्वारा बाबा को रिझाया जायेगा। ८ बजे से बाबा का भंडारा प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। हजारों की संख्या में कटक , भूवनेश्वर, जटनी, अन्गुल, तालचेर,ढेन्कानाल,बरगढ एवं ओडिशा के अनेकों स्थानों से बाबा के भक्तों का आने का कार्यक्रम है।
उपरोक्त समस्त कार्यक्रम की सूचना मंदिर कार्यक्रम संयोजक कमिटी द्वारा प्रदान की गई है।