भुवनेश्वर, ओडिशा के अधिकांश इलाकों में कल आयी कालबैशाखी जनित तेज हवा, बरसात के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला। भयंकर गर्मी से जूझ रहे आम लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

कालबैशाखी के आने से उसके दुष्प्रभाव में शामिल है ३ पर्यटकों का घायल होना।ये लोग तेज हवा , चक्रवात के चपेट में आ गये थे ।उनकी तबीयत काफी बिगड़ी एवं उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उपरोक्त घटना बालेश्वर की है।
भुवनेश्वर -कटक में संध्या समय ठीक ठाक बरसात देखने को मिली।इसके फलस्वरुप लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। राज्य में सबसे ज्यादा बरसात केंओझर में हुई, यहां ६ मिली मिटर बरसात हुई।