भुवनेश्वर, राज्य की राजधानी भुवनेश्वर एसिया में छठा तथा भारत का दूसरा सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ४३•५ डिग्री सेल्सियस। राज्य में २५ शहरों का तापमान ४० डिग्री सेल्सियस पार चला गया है।

राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज भी मौसम में भयंकर गर्मी बनी रहेगी तथा आगामी कल से यानि ७ अप्रैल से कालबैशाखी जनित तेज हवा चलेगी तत्पश्चात तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जायेगी।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ४०•६ डिग्री सेल्सियस।