कटक, आगामी ९ अप्रैल,२०२४ मंगलवार को हिन्दू नववर्ष समारोह पूर्वक मनाया जाएगा कटक की सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय सोच रखने वाली संस्था राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा।इस दिन संध्या साढे ४ बजे एक भव्य केसरिया निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी मारवाड़ी क्लब से।

उक्त केसरिया निशान शोभायात्रा नगर परिक्रमा में बालु बाजार,नयासडक, चौधरी बाजार,जांवलियापट्टी, माणिक घोष बाजार होते हुए मारवाड़ी क्लब में प्रवेश करेगी।
मारवाड़ी क्लब में संध्या ६ बजे सनातन धर्म पर, हिन्दू नववर्ष पर बड़े विद्वानों द्वारा संबोधित किया जाएगा। सैंकड़ों की संख्या में केसरिया निशान शोभायात्री शामिल होंगे।
आज की तैयारी बैठक क्रांति ओडिशा मीडिया कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता किये मंच के सभापति नन्द किशोर जोशी। बैठक का संचालन किये मंच के जनसंपर्क अधिकारी अनिल गोयनका। चर्चा में हिस्सा लिये तेजपाल धानुका, बिमल सिंहानिया, प्रकाश हलवासिया,कमल मोदी। धन्यवाद प्रस्ताव दिए मंच के कोषाध्यक्ष जोगिंदर अग्रवाल।सभी सनातनियों से बड़ी संख्या में हिन्दू नववर्ष समारोह में शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया।