भुवनेश्वर, राज्य में गर्मी ने अपना रोद्ररुप दिखाना आरम्भ कर दिया है। दिनों दिन गर्मी राज्य में बढ़ती ही जारही है। राज्य में बौद्ध शहर सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ४१•८ डिग्री सेल्सियस।

बढ़ती गर्मी का आलम यह है कि रोज सुबह ८ बजे से ही धूप निकल आती है , दिन बढ़ने के साथ -साथ गर्मी भी बढ़ जाती है। गर्मी को लेकर राज्य मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि अति आवश्यक नहीं है तो धूप के समय घर से बाहर नहीं निकलें।
बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य मौसम विभाग ने कटक, जाजपुर, भद्रक, बोलांगीर, कालाहांडी, बौद्ध, कंधमाल जिलों में सावधानी बरतने की सलाह दी है,आज से ६ अप्रैल तक के लिए।