भुवनेश्वर: चिरंजीब बिस्वाल के बाद ओडिशा में नीलगिरी के विधायक सुकांत कुमार नायक बीजेपी छोड़कर बीजू जनता दल (बीजेडी) में शामिल हो गए.

पूर्व भाजपा नेता भुवनेश्वर के शंख भवन में एक कार्यक्रम के दौरान हजारों समर्थकों के साथ बीजद में लौट आए।
दो बार के नीलगिरि विधायक ने शुक्रवार को ओडिशा भाजपा प्रमुख मनमोहन सामल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
सुकांत नायक ने क्रमशः बीजद और भाजपा के टिकट पर 2014 और 2019 में बालासोर जिले के नीलगिरि से दो बार विधानसभा चुनाव जीता था।