भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि पूरे राज्य में अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है।कल तक गर्मी बढ़ेगी, लेकिन परसों यानि ३० मार्च से हल्की बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है, राज्य के अनेक हिस्सों में।

परसों से कालबैशाखी जनित तेज हवा, हल्की से मध्यम आकार की बारिश की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने अनेक जिलों के लिए। भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•१ डिग्री सेल्सियस,कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•५ डिग्री सेल्सियस।