टीम यु पी एम एस, कटक शाखा द्वारा श्री श्याम प्रभु की निशान शोभायात्रा का स्वागत एवं अभिनन्दन

तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव एवं बसंत महोत्सव के उपलक्ष्य पर, श्री श्याम बाबा चेरीटेबल ट्रस्ट, श्री श्याम बाबा मंदिर, कटक, श्री लखदातार प्रचार समिति,कटक,सीडीए मारवाड़ी समाज,कटक,मारवाड़ी मित्र मंडल,सीडीए “करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम”, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला, कटक, “शुप्रभात मंडल”, एवं अन्नपूर्णा गौशाला, जगतपुर, श्री सालासर बालाजी मंदिर कमेटी कालेज छक, द्वारा, श्री श्याम प्रभु (खाटू वाले श्याम बाबा) की विशाल निशान शोभायात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से, श्री श्याम बाबा मंदिर,कटक एवं मारवाड़ी क्लब प्रांगण, माणिक घोष बाजार,कटक तक आयोजित की गई।

श्री श्याम प्रभु की निशान शोभायात्रा, श्री श्याम बाबा की झांकी, हजारों की संख्या में झुमते नाचते शामिल श्रद्धालुओं, श्याम प्रेमियों, एवं निशान यात्रियों के आगमन पर,स्वागत,अभिनन्दन एवं सेवार्थ हेत,भगवान दास हीरालाल (नया सड़क) के सामने,शीतल पेय जल, चाय एवं फ्रुटी की व्यवस्था उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा द्वारा की गई।

ज्ञात रहे कि करोड़ों श्रद्धालुओं के प्रेम,भक्ति,आस्था एवं श्रद्धा के प्रतीक इष्टदेव ,कुलदेव श्री श्याम प्रभु (श्री श्याम बाबा) का मुख्य भव्य मंदिर भारत राजस्थान के खाटु धाम में है।

सम्मेलन कटक शाखा के उपाध्यक्ष राजकुमार सुल्तानिया के नेतृत्व में, वरिष्ठ सदस्य पदम् भावसिंका,विनोद कांवटिया,  काशीनाथ बथवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश कमानी, सचिव सुभाष केडिया , कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल सिकरिया,राजकुमार शर्मा, पवन तायल,अशोक चौबे (चंडी भाई),कमल अग्रवाल(मुन्ना भाई),संगठन मंत्री बजरंग चिमन्का, जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा, मीडिया प्रभारी रवि शंकर शर्मा, गौरव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गायत्री शर्मा ,जोगेंद्र अग्रवाल,विनोद उदयपुरिय,मनोज विजयवर्गीय, पवन धानुका,रवि मोदी,प्रेम पारिख,कैलाश पारिख,सज्जन वर्मा, पुरषोत्तम मिश्रा,सोनू कमानी के कुशल संचालन में टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के कर्मठ कार्यकर्त्ताओं, पदाधिकारियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सुसम्पादित हुआ।

टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन सम्मेलन ,कटक शाखा के सैकड़ों पदाधिकारियों, युवा साथियों, कर्मठ कार्यकर्त्ताओं, समाज बंधुओं एवं मातृशक्ति ने उपरोक्त सेवा कार्य में सहयोग प्रदान कर एवं सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर मान बढ़ाते हुए अपनी सम्मानित उपस्थिति रही।

सम्मेलन के उपाध्यक्ष एवं फ़ागौस्तव के संयोजक अशोक चौबे और सह-संयोजक संजय अग्रवाल ने समूचे मारवाड़ी सम्मेलन और समाज से 24 मार्च को नुक्कड़ होली नया सड़क एवं 26 मार्च को रंगा-रंग राजस्थानी पारिवारिक धमाल मारवाड़ी कब में स-परिवार सम्मिलित होने और लुफ्त लेने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *