भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २१ मार्च तक राज्य में कालबैशाखी का दौर चलेगा।४० किलोमीटर प्रतिघंटे रफ्तार से हवा चलेगी। कहीं -कहीं बज्रपात होने की संभावना दिखाई देरही है।
इन सबके चलते राज्य में गर्मी का प्रकोप थोड़ा कम महसूस होगा। कहीं -कहीं हल्की बारिश और कहीं -कहीं मध्यम आकार की बारिश की संभावना भी दिखाई दे रही है।
राज्य में तालचेर और बोलांगीर सबसे ज्यादा गर्म शहर रहे, यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ३६ डिग्री सेल्सियस। भुवनेश्वर और संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•५ डिग्री सेल्सियस।