श्रीमद्भागवत कथा में शिव-पार्वती विवाह संपन्न भक्तों ने विवाह का खूब आनंद लिया

कटक, रामचंद्र रामविलास,कालीगली की तरफ से भव्य, अनुपम श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह में आज शिव पार्वती विवाह मुख्य प्रसंग रहा। व्यासपीठ पर आसीन वृंदावन वासी श्रीगोपाल कृष्ण जी ने अपनी मधुर,मीठी वाणी से पंडाल में उपस्थित सारे भक्तों को शिव विवाह के परमानंद का एहसास कराया।

पंडाल में उपस्थित सारा जनसमूह शिव विवाह कथा सुनकर भाव विभोर होगया ।सारे भक्तों को शिव विवाह कथा दिल की गहराइयों तक छू गयी । भक्तों ने खूब आनंद लिया।

भव्य ,भावमय,अनूठी, अनुपम, विशाल, गौरवशाली , आध्यात्मिकता से भरी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महापर्व आयोजन के श्रेष्ठ कर्ता हैं ओजस्वी, युवा,कर्मठ कार्यकर्ता अमित अग्रवाल।

आजकल श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आम भक्तों को रोज कथा में रसा स्वादन हो रहा है। भक्तों की उत्कंठा कथा में ज्यादा ज्यादा बढ़ रही है।आगे आगे कथा में अनेक मार्मिक, आध्यात्मिक प्रसंग भी आने वाले हैं। भक्तों की भीड़ आने वाले दिनों में बढ़ने की संभावना दिखाई देरही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *