दुर्ग में 1,000 से अधिक युवक-युवतियों को मिलेगा निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण

छत्रपती शिवाजी महाराज (भोसले घराणा) के वंशज श्रीमंत मुधोजी राजे भोसले की विशेष उपस्थिती मे होगा भव्य शिवीर

दुर्ग (छत्तीसगढ़) – समाज में बढ़ती असुरक्षा, आपराधिक प्रवृत्तियाँ, सड़कों पर छेड़छाड़, गुंडागर्दी, साइबर उत्पीड़न जैसी घटनाओं के कारण आज युवक-युवतियों एवं महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर चुनौती बन गई है। प्रत्येक युवा आत्मविश्वासी, सक्षम और स्वावलंबी बने—इसी उद्देश्य को लेकर वैदिक गुरुकुल वेलफेयर फाउंडेशन एवं हिंदू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17 एवं 18 जनवरी 2026, दोपहर 3.30 बजे से सायं 7.00 बजे तक, डोम शेड, महेश कॉलोनी, पुलगांव, दुर्ग में एक निःशुल्क ‘शौर्य जागृति प्रशिक्षण शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर छत्तीसगढ़ में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 1,000 से अधिक युवक-युवतियों को पूर्णतः निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेंगे ।

इस शिविर के उद्घाटन अवसर पर मा. श्री गजेंद्र यादव (कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन), श्रीमती अल्का बाघमार (महापौर, दुर्ग नगर निगम), पूज्य अशोक पात्रीकर (धर्मप्रचारक संत, सनातन संस्था), श्री आशीष शर्मा (संस्थापक, वैदिक गुरुकुल वेलफेयर फाउंडेशन), श्री सुनील घनवट (महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य संगठक, हिंदू जनजागृति समिति), उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यह जानकारी श्री सुनील घनवट ने पत्रकार परिषद में दी।

शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे नागपूर के श्रीमंत मुधोजी राजे भोसले (छत्रपती शिवाजी महाराज-भोसले घराणा के वंशज), मा. श्री. अरुण साव (उपमुख्यमंत्री छत्तीसगड राज्य), मा. श्री. प्रबल प्रताप जुदेव जी, पूज्य अशोक पात्रीकर (धर्मप्रचारक संत, सनातन संस्था) ।

केंद्र सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में पिछले तीन वर्षों में 10 लाख से अधिक लड़कियाँ लापता हुई हैं। यह आँकड़ा समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक है। अतः युवक-युवतियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस और व्यावहारिक कदम उठाना समय की मांग है। इस शिविर में हिंदू जनजागृति समिति की ओर से समाज में घटित होने वाली विभिन्न आपात एवं कठिन परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा कैसे की जाए, इस विषय पर प्रात्यक्षिकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर अधिवक्ता श्री आशीष शर्मा ने कहा कि वैदिक गुरुकुल वेलफेयर फाउंडेशन इस शिविर में मुख्य आयोजक के रूप में सहभाग ले रहा है। साथ ही, हिंदू संस्कृति के संवर्धन हेतु गुरुकुल द्वारा किए जा रहे कार्यों के अनुभव कथन गुरुकुल के छात्र प्रस्तुत करेंगे। इस प्रकार का प्रशिक्षण आज की आवश्यकता है और छत्तीसगढ़ स्तर पर यह एक ऐतिहासिक पहल है।

शिविर के अंतर्गत हिंदू जनजागृति समिति की ओर से क्रांतिकारकों एवं राष्ट्रपुरुषों पर आधारित फ्लेक्स प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी निर्धारित अवधि तक केवल शालेय विद्यार्थियों के लिए खुली रहेगी।

शिविर की प्रमुख विशेषताएँ : 50 से अधिक अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण, कठिन एवं आपात परिस्थितियों में प्रतिकार के व्यावहारिक तंत्र, सभी के लिए पूर्णतः निःशुल्क प्रशिक्षण कराटे एवं लाठी–काठी प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था, शौर्य जागृति एवं क्रांतिकारकों/राष्ट्रपुरुषों की जानकारी देने वाली आकर्षक फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई जाएगी । *शिविर में सहभाग के लिए इच्छुक युवक-युवतियाँ निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें — 92295 76901 | 99937 99111 | 77480 30000

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *