मुसलमानों ने मौलाना आज़ाद के दिखाए पाकिस्तान केलिए लड़ाई लड़ी सैयद ओबेसी सैयद मदनी बताए कितने मुस्लिम नेता स्वाधीनता की लड़ाई में जेल गए- इंजीनियर श्याम सुंदर पोद्दार। राष्ट्रीय महामंत्री हिंदू महासभा

भारत वर्ष के मुस्लिम नेता कहते है हमने स्वाधीनता की लड़ाई लड़ी सरासर झूट मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली सौक़त अलीमौलाना आज़ाद ने कांग्रेस में प्रवेश ही इसलिए किया था की मुसलमानों के लिए हो म लैंड बनजाये १९२७ के मुस्लिम लीग के कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुवे मौलाना आज़ाद ने मुसलमानों की होमलैंड की माँग देश के विभाजन की रूप रेखा रखी मौलाना आज़ाद ने। कहा हम मुसलमानों के पाँच राज्या होंगे उनके ( यानी हिन्दुवों के) ९ राज्य होंगे उन्होंने अपने उन राज्य में मुसलमानों से ग़लत किया तो हम अपने राज्य में हिन्दुवोको ठोकेंगे।Shyam Poddar

मुस्लिम लीग को मजबूत करनेके के लिए मौलाना आज़ाद को गांधी जी से कहकर। कांग्रेस कृषक मज़दूर पार्टी सुभाष बीस -फ़ज़लूल हक़ का हुआ समझौता तुड़वा दिया पाकिस्तान बनवा दिया इस लिए गांधी जी ने मौलाना आज़ाद को मंत्री मंडल से निकल जानें काआदेश दिय गांधीके आदेश की नेहरू ने अवहेलना की और मौलाना आज़ाद को बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *