भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि इस साल की मानसून बरसात यानि २०२५ वाली मानसून बरसात की विदाई होगई है।अब मानसून बरसात अगले साल यानि २०२६ जून प्रथम सप्ताह या दूसरे सप्ताह में होगी ।

इस साल वाली मानसून बरसात की मजेदार बात यह है कि इस साल मानसून बरसात आयी बहुत जल्दी और विदाई हुई बहुत देर से। करीब दो सप्ताह पश्चात मानसून बरसात की विदाई हुई है। सुबह से ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में कड़क धूप निकल आई है।