भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज सुबह से पूरी ओडिशा में धूप,कड़ी धूप निकल आई है।ऐसे में राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का एहसास भी होने लगा है।

हिन्दू केलेंडर के हिसाब से पवित्र महीना होता है कार्तिक का महीना। कार्तिक महीने में बड़े बड़े सनातनी त्योहार भी आते हैं। साधारणतया इस महीने में मौसम सुहावना रहता है। लेकिन आजकल कड़ी धूप निकल आने के कारण अच्छा खासा गर्मी का एहसास हो रहा है।