अन्नपूर्णा गौशाला जगतपुर का गोपास्टमी मेला ३० अक्टूबर गुरुवार को

कटक : रविवार सुबह ११ बजे मारवाड़ी हिंदी विद्यालय बालु बाजार में बुलाई गयी अन्नपूर्णा गौशाला जगतपुर की एक बैठक में श्याम सुन्दर गुप्ता ने अध्यक्षता की , जिसमें अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के संगठन सचिव सरत प्रधान , सचिव पंडित महेश साहु एवं विशिष्ट समाज सेवी बिस्वनाथ चौधरी ने उपस्थित रह कर गौ माता के गौ मूत्र एवं गोबर से बनी प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी प्रदान की ।

उन्होंने आगे बताया कि गौपालन को आर्थिक सहायता के लिए अपनाया जाए तो समाज एवं देश हित में बहुत अच्छा हो सकता है । उन्होंने बताया कि ओडिशा सरकार ने कामधेनु योजना शुरु कर छोटे- छोटे किसानों को गौ पालन के द्वारा आर्थिक रूप से मजबूत होने की दिशा में एक नयी दिशा प्रदान की है । अन्नपूर्णा गौशाला जगतपुर के फाउंडर अध्यक्ष प्रह्लाद खंडेलवाल ने २५ साल पहले शुरु हुई इस गौशाला के बारे में जानकारी प्रदान की ।

सचिव संजय अग्रवाल की उनुपस्थिति में किशोर आचार्य ने सचिव रिपोर्ट का पाठ किया । विकाश अग्रवाल ने ऑडिट आय -व्यय का व्यौरा सभा के सामने प्रस्तुत किया । रमन बागरिया ने ३० अक्टूबर २०२५ गुरुवार को सी डी ए सेक्टर ६ मंगला मंदिर एवं श्री श्याम बाबा मंदिर बिनोद बिहारी बालु बाजार में सुबह ७ बजे से ११ बजे तक अन्नपूर्णा गौशाला द्वारा गौ पूजन कराए जाने की जानकारी प्रदान की ।

सायं ४ बजे से जगतपुर के गौशाला प्रांगण में गौ पूजा एवं साधारण सभा तथा गौ माता पर सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की । सज्जन अग्रवाल , पुरुषोत्तम अग्रवाल,पदम् कुमार भावसिंका , विजय खंडेलवाल , बिनोद अग्रवाल , आदि गौ भक्तों ने सभा में अपने अपने सुझाव रखे ।

आज की सभा में ओडिशा प्रदेश (पूर्व ) के सचिव महेश साहु ने जगतपुर स्थित अन्नपूर्णा गौशाला के नए अध्यक्ष राज कुमार सिंघानिया के नाम की घोषणा की । उसके साथ ही सचिव के रूप में संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के रूप में विकाश अग्रवाल के नाम की भी घोषणा की । सुशील सिकरिया (पपु) भाई उपाध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे । इनको सहयोग करने के लिए २१ सदस्यों की एक्जीक्यूटिव टीम की घोषणा की गयी ।साथ में २५ सदस्यों की सलाहकर समिति के नामों की भी घोषणा की गयी ।

अन्नपूर्णा गौशाला के साथ शुरू से जुड़े हुए पूर्वतन कॉर्पोरेटर एवं गौ भक्त  नन्द किशोर जोशी ने सभा कार्य की परिचालना की । सुशील सिकरिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रदान किया । सरत सांगानेरिया , बिजय कमानी , मनोज उदयपुरिया , अरुण पाटोदिया,आदि अनेक सदस्यों ने सभा परिचालन में सहायता प्रदान की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *