कटक, शहर के बंगाली साहि स्थित हरि ओम सत्संग समिति द्वारा कल एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शरद पूर्णिमा महोत्सव स्थानीय प्राचीन गोविंद देव मंदिर में आयोजित किया गया।

उपरोक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम को श्री मालिनि डांस एकाडेमी के छात्र -छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर रुप से नृत्य एवं डांडिया के साथ प्रस्तुत किया। समिति की महिला सदस्यों ने भी पंखिड़ा उड़जा पर बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे विनोद कुमार अग्रवाल। समिति के मुख्य सलाहकार पत्रकार नन्द किशोर जोशी भी बच्चों में उत्साह वर्धन हेतु महोत्सव में उपस्थित थे। समिति के अन्य कार्यकर्ताओं में डोक्टर राधेश्याम भावसिंका , नन्द किशोर अग्रवाल, ओमप्रकाश सिकरिया , रामरतन नांगलिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, मनीष शर्मा इत्यादि की गौरवमय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में छात्र -छात्राओं को सार्टिफिकेट और सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।