सम्मानित पदाधिकारी गण, मान्य सदस्यगण, युवाशक्ति एवं मातृशक्ति,

जय श्री श्याम
उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा- कोर कमेटी , की एक मीटिंग सम्मेलन की शाखा के सचिव सुभाष केडियाजी के मिशन रोड़ स्थित कार्यालय में सफ़लता पूर्व सम्पन हुई।
कोर कमेटी के सदस्यों के समक्ष आगामी कार्यक्रमों का प्रस्ताव रखा गया,जिस पर सदस्यों ने विस्तृत विचार विमर्श किया और उसे सकारात्मक रूप से पारित किया गया। इसके अन्तर्गत आगामी 24 मार्च ‘2024 को “होली – रंगोत्सव कार्यक्रम” के अंतर्गत पूर्व वर्षों की भांति नया सड़क मे “नूक्कड होली” (स्थानीय कलाकारों द्वारा ) एवं 26.03.2024 को स्थानीय “मारवाड़ी क्लब प्रांगण” में कोलकाता से आमंत्रित कलाकारों द्वारा होली का “राजस्थानी पारिवारिक धमाल” का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी के साथ मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पालन करने का निश्चय हुआ। कटक शाखा के जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा से मिली जानकारी अनुसार सम्मेलन कटक शाखा के उपाध्यक्ष अशोक चौबे (चंडी भाई) को इस “होली उत्सव” 2024 कार्यक्रम हेतु संयोजक एवं सह-सचिव संजय अग्रवाल को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त कार्यक्रम के संयोजक अशोक चौबे चंडी भाई एवं टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, मातृशक्ति, युवा साथियों एवं समाज बंधुओं से सनातन संस्कृति इस रंगोत्सव राजस्थानी पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर इसका आनन्द लेने हेतु निवेदन किया है।
सभा में कटक शाखा के वरिष्ठ सलाहकारों, पदाधिकारियों सहित कोर कमेटी के सदस्यों की सम्मानित उपस्थित रही, जिन्होंने अपने अपने बहुमूल्य समय के साथ विचार एवं सकारात्मक सुझावों से सभा को सफल बनाया।
🔸टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन – कटक शाखा