भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी से उठे लघुचाप के प्रभाव से आज सुबह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बरसात लगातार जारी है।आज सुबह से ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक में हल्की, मध्यम आकार की बरसात जारी है।
लघु चापी बरसात पूरी ओडिशा में हुई है। कहीं -कहीं तेज, कहीं -कहीं मध्यम आकार की बरसात हुई है।तेज बरसात के कारण अनेक शहरों में घरों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ६ सितंबर तक राज्य में लघु चापी बरसात का असर दिखाई देगा, बरसात जारी रहेगी।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा २८•४ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा २८•६ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३०•७ डिग्री सेल्सियस।

