कटक, मारवाड़ी युवा मंच, कटक विकास द्वारा हर महीने की तरह इस बार भी रविवार, 31 अगस्त 2025 को चंडीखोल स्थित माता के मंदिर में “राम दूत सेवा” का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य के अंतर्गत राम भक्तों और राम दूत को सेब, केला, बेर, बिस्कुट, गुड़, सूखा चना एवं भिगोया हुआ चना जैसे पौष्टिक एवं स्वस्थ खाद्य पदार्थ वितरित किए गए। मंदिर परिसर के साथ-साथ रास्ते में विभिन्न स्थानों पर भी रुक-रुक कर राम दूत सेवा की गई।
इसके साथ ही गौ माता एवं कुत्तों को भी प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया।
इस सेवा कार्य में मंच के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण टिबरेवाल, पूजा टिबरेवाल, निखिल अग्रवाल, निखिल झुनझुनवाला, पवन अग्रवाल, सोनू भरलेवाला, मनीष मोदी, सौरव शाह, बिनीता अग्रवाल एवं अन्य मंच के सदस्य उपस्थित रहे।
“सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जीवों और पर्यावरण की रक्षा करना हमारे समाज की जिम्मेदारी है। पौष्टिक आहार बांटने से न केवल जीवों का संरक्षण होता है बल्कि समाज में करुणा और मानवीयता की भावना भी मजबूत होती है। यह सूचना हमे जनसंपर्क अधिकारी निखिल झुनझुनवाला ने प्रदान की है।

