भुवनेश्वर, राज्य का मौसम आज और कल सामान्य रहेगा, कुछ हल्की-फुल्की बरसात हो सकती है। राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि अगले सप्ताह से यानि ११ मार्च से मौसम में बदलाव आयेगा और गर्मी बढ़ेगी।

बढ़ती गर्मी का आलम यह है कि तापमान ४० डिग्री सेल्सियस तक जासकता है अगले सप्ताह,ऐसी सूचना राज्य मौसम विभाग से प्राप्त हुई है।कल कटक, भुवनेश्वर,खोर्धा समेत तटीय इलाकों के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम आकार की बरसात हुई है।