आज 79वाँ स्वतंत्रता दिवस अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, कटक इकाई द्वारा बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी हिंदी विद्यालय के बच्चों एवं कंप्यूटर कक्षा के विद्यार्थियों के शानदार प्रस्तुतियों से और भी विशेष बन गया। बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर सुंदर एवं सजीव नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष श्री महेंद्र अग्रवाल एवं वरिष्ठ सलाहकार श्री रमण बगड़िया जी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के प्रति सम्मान व्यक्त किया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों को मिठाई, लंच बॉक्स, फल एवं शैक्षणिक सामग्री उपहार स्वरूप वितरित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी श्री सत्यनारायण भरालेवाल,श्री बिजय जालान,श्री राज कुमार सिंधानिया,श्री बजरंग चिमनका, श्री विजय कमानी, सचिव श्री सचिन उदयपुरिया,कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनोज नांगलिया, ,श्री प्रकाश अग्रवाल छोटु,कोषाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, श्री उमेश सिकरिया,श्री मनोज अग्रवाल,महिम कदोंई,संजीव साहा,प्रतीक कमानी मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्री चंदन बाथवाल,मायुम विकाश के अध्यक्ष श्री बिकाश अग्रवाल श्री विजय अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल,श्री राज कुमार चुड़ीवाल,श्री आलोक अग्रवाल सहित सम्मेलन के अनेक सदस्यैं की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई, सभी सदस्यों के जोशीले ताली-थाप और उत्साह से वातावरण में देशभक्ति की ऊर्जा भर गई।
कार्यक्रम के अंत में सम्मेलन के सलाहकार श्री हेमंत अग्रवाल जी का जन्मोत्सव केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जय हिन्द
महेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन कटक ईकाई
