कटक, मारवाड़ी युवा मंच, कटक विकास एवं राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह कटक,
15 अगस्त 2025 – 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, कटक विकास एवं राष्ट्रीय विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में मणिघोष बाजार स्थित राष्ट्रीय विचार मंच के कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय विचार मंच के अध्यक्ष नंद किशोरी जोशी, मारवाड़ी युवा मंच, कटक विकास के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण टिबरेवाल, राष्ट्रीय स्वस्थ भारत फोरम के सदस्य उमेश सिकरिया एवं प्रांतीय निदेशक व्यक्ति विकास विजय अग्रवाल के करकमलों से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पूजा टिबरेवाल, मनीष मोदी, निखिल झुनझुनवाला, सोनू भरालवाला, पवन अग्रवाल सहित समाज के पदाधिकारी, समाज के बंधु एवं इष्टमित्र मिलाकर लगभग 40 लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत सभी ने सामूहिक रूप से अल्पाहार का आनंद लिया। तत्पश्चात मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कटक मारवाड़ी समाज, अन्तरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन जैसे विभिन्न समाज के संगठनों द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय पर्व के प्रति आस्था और गर्व का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में एकता, देशभक्ति और सेवा भाव का भी सशक्त संदेश प्रदान करता है। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी निखिल झुनझुनवाला ने दी ।
