भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल से राज्य के अधिकांश हिस्सों में और विशेषकर तटीय ओडिशा में लघुचाप जनित बरसात जारी है।
कल दिन के समय से प्रारंभ होकर बरसात घंटों रही राज्य के अधिकांश हिस्सों में।आज भी लघु चाप के प्रभाव से राज्य में बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है। राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १७ अगस्त तक राज्य में लघुचापी बरसात का असर देखने को मिलेगा।

